देहरादूनः कोरोना काल में चौपट हुआ होटल व्यवसाय, कारोबारियों को हो रहा आर्थिक नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के दून, मसूरी सहित जौनसार बावर का चकराता क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। पर्यटन होटल व्यवसाय और स्थानीय दुकानदारों के रोजगार का साधन भी रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों ने यहां का रुख करना बंद कर दिया है। जिससे होटल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मसूरी के बाद जौनसार बावर का चकराता क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों की दूसरी पसंद है। चकराता में पिछले कई वर्षों से पर्यटक अपने वीकेंड पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से यहां पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना के कारण चकराता में पर्यटकों के न पहुंचने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से पर्यटन की दृष्टि से चकराता पर्यटक स्थल बनकर उभरा है। कोरोना के कहर के कारण यहां के स्थानीय रोजगार पर काफी फर्क पड़ा है।

Edited By

Diksha kanojia