भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में मकान जमींदोज, मलबे में दबने से परिवार की 3 महिलाओं की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 02:13 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एक मकान के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक परिवार की 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि एक पुरूष मामूली रूप से घायल हो गया।

द्वाराहाट के उपजिलाधिकारी आरके पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात यह घटना तेल मेनारी गांव में हुई जब भारी बारिश के कारण मकान जमींदोज हो गया। उन्होंने बताया कि मकान में सो रहे रमेश राम की पत्नी चंद्रा देवी और उनकी पुत्रियों की मलबे में दबने से मौत हो गई।

बता दें कि घटना में राम को मामूली चोट आईं जबकि राम का 24 वर्षीय पुत्र किशन कुमार पूरी तरह सुरक्षित बच गया। राम को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं।
 

Nitika