बजट सत्र का तीसरा दिनः किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्रवाई चौथी बार भी स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:00 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई को 3 बार स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने गन्ना किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इसी के चलते सदन की कार्रवाई को चौथी बार भी स्थगित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सदन के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के द्वारा गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने गन्ना किसानों की बकाया राशि की मांग को लेकर वेल में नारेबाजी भी की। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के मुद्दे पर ना नियम 310 और ना ही नियम 58 के तहत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ना किसानों के भुगतान के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।

बता दें कि विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को 3 बार स्थगित किया गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर सदन से वॉकआउट कर दिया। इसी के चलते स्पीकर ने सदन की कार्रवाई को चौथी बार भी स्थगित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static