भारी बारिश के कारण हल्द्वानी में क्षतिग्रस्त हुए मकान, परिवारों को स्कूल में किया गया स्थानांतरित

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:09 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में मॉनसून की भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण हल्द्वानी जिले में मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं परिवारों को स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना हल्द्वानी जिले की है, जहां पर गुरुवार को कलसिया नाला और गाद जमा होने के कारण मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इस पर हल्द्वानी के एडीएम विवेक राय ने बताया कि परिवारों को गुरुवार रात एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके साथ ही इलाके का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
वहीं एडीएम ने निरीक्षण को दौरान बताया कि 7-8 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमने परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह क्षतिग्रस्त मकानों में न रहें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। बता दें कि पटवारी की अध्यक्षता में स्थानीय क्षेत्र में एक बैठक भी आयोजित की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static