हरिद्वारः शिवालयों में दिखा श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब, हर-हर महादेव के लगे जयकारें

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:23 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में सावन महीने के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर बाबा भोले के दर्शन किए गए।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार स्थित कनखल में भगवान शिव का ससुराल है। इसी के चलते शिव के ससुराल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने शिव का जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि सावन के पूरे महीने भगवान शिव अपने ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं। 

बागनाथ मंदिर में दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 
वहीं बागेश्वर स्थित बागनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब देखने को मिला। बाबा बागनाथ को 108 कलश जल चढ़ाया गया। इसके साथ ही दूध, दही, घृत एवं धतूरा सहित अन्य कई पूजन सामग्री के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।

बता दें कि सावन के सोमवार का शिव भक्तों को भी इंतजार रहता है। लोग सोमवार सुबह से ही अपने घरों से निकल पड़ते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, वह उनकी मन चाही मुरादें पूरी करते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static