इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए सैकड़ों निवेशकों ने की मां गंगा की आरती

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:07 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के निवेशक शामिल हुए हैं। इन निवेशकों के लिए ऋषिकेश मुनिकीरेती में स्थित गंगा तट पर आरती का आयोजन किया गया। 
PunjabKesari
अनुराधा पौडवाल ने पेश की भजन की सुंदर प्रस्तुतियां
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका और पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने गंगा तट पर भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुराधा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें इकोलॉजिकल जोन का मंत्र दिया था। सीएम ने कहा कि मां गंगा के तट पर सैकड़ों उद्यमियों ने गंगा आरती में शामिल होकर देश के सबसे बड़े इकोलॉजिकल जोन में इस अद्भुत शक्ति को महसूस किया। 
PunjabKesari
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट अपने आप में ऐतिहासिक होगा औकर इससे राज्य को बहुत लाभ होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static