इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए सैकड़ों निवेशकों ने की मां गंगा की आरती

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:07 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के निवेशक शामिल हुए हैं। इन निवेशकों के लिए ऋषिकेश मुनिकीरेती में स्थित गंगा तट पर आरती का आयोजन किया गया। 

अनुराधा पौडवाल ने पेश की भजन की सुंदर प्रस्तुतियां
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका और पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने गंगा तट पर भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुराधा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें इकोलॉजिकल जोन का मंत्र दिया था। सीएम ने कहा कि मां गंगा के तट पर सैकड़ों उद्यमियों ने गंगा आरती में शामिल होकर देश के सबसे बड़े इकोलॉजिकल जोन में इस अद्भुत शक्ति को महसूस किया। 

वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट अपने आप में ऐतिहासिक होगा औकर इससे राज्य को बहुत लाभ होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। 

Nitika