अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः चंपावत जिले में सैकड़ों लोगों ने किया योगाभ्यास

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:30 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। स्थानीय लोग गोरलचौड़ मैदान में एक साथ योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालयों में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं और स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। पतंजलि योग समिति के संयोजक लोकमणी पंत और योग प्रशिक्षक डॉ.बीसी जोशी आदि ने साधकों को उज्जाई, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, वृक्षासन, मयूरासन, शीर्षासन, हलासन सहित कई तरह के आसनों का प्रदर्शन करवाया। 

बता दें कि योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास के लिए छोटे बच्चों और महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। योग साधकों ने भारतीय योग को अंतरराष्ट्रीय योग की पहचान दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों क सराहना की। 

Nitika