हुंडई मोटर ने कोरोना से निपटने के लिए उत्तराखंड को दी विभिन्न सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:15 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से निपटने के लिये मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तराखंड सदन में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने विभिन्न सामग्री प्रदान की है।

उत्तराखंड की अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी को हुंडई मोटर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) डीएस किम ने यह चिकित्सा उपकरण सौंपे गये। इसमें पांच वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर, 400 थर्मामीटर शामिल हैैं।

उल्लेखनीय है कि हुंडई केयर्स 3.0 के तहत एचएमआईएल ने प्रोजेक्ट ‘‘बैक टु लाइफ'' की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत, देश में कोविड-19 से प्रभावित राज्यों एवं शहरों में राहत के लिए अहम ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद एवं आपूर्ति की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। ईला ने कंपनी द्वारा दी गयी सामग्री के लिये उनका आभार प्रकट किया।
 

Content Writer

Nitika