आईएएस अफसर के पास 1 करोड़ के हीरे होने की मिली जानकारी, जांच शुरु

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड का एक आईएएस अफसर के पास 16 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति और करीब एक करोड़ रूपए के हीरे होने की जानकारी मिली है। आयकर विभाग ने प्राथमिक जांच भी पूरी कर ली है। अब आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अफसरों से जानकारी ली जाएगी। 

आयकर विभाग के अनुसार उत्तराखंड सरकार में अपर सचिव पद पर तैनात आईएएस अफसर के यूपी निर्माण निगम के एक अधिकारी और एक ठेकेदार के साथ गहरे संबंध रहें हैं। अफसर के परिवार के सदस्यों की ठेकेदार की फर्म में भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। 

बता दें कि पिछले साल आयकर विभाग ने जब निर्माण निगम के अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की थी तो मामले में एक आईएएस अफसर का सुराग मिला। इसके बाद आयकर विभाग ने आईएएस अफसर के खिलाफ प्राथमिकी जांच शुरु की।