अगर आप पीएम मोदी के साथ 21 जून को देवभूमि में करना चाहते हैं योग तो इन बातों का रखें ध्यान...

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:34 PM (IST)

देहरादूनः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस के मौके पर देहरादून आएंगे। पीएम मोदी देहरादून की ऐतिहासिक इमारत एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) के बाहर योग के आसन करेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ संबंधित आश्रमों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक भी की। 

मुख्य सचिव ने सचिवालय में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक 
जानकारी के अनुसार, 21 जून को पीएम मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में होने जा रहे कार्यक्रम में योगासन करेंगे। राज्य सरकार की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अपना नाम, पता, योगाभ्यास कितने दिनों से कर रहे हैं, इस बारे में जानकारी के साथ-साथ अन्य कुछ जानकारियां देनी होगी। सरकार की तरफ से 1-2 दिनों में रजिस्ट्रेशन  की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। 

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले के लिए 15 दिन पहले से ट्रेनिंग लेनी अति आवश्यक होगी। इसके साथ-साथ कार्यक्रम मे किसी भी तरह का कोई सामान लाने की आवश्यकता नहीं है। योग करने वाले को पानी की बोतल और बिछाने के लिए मैट वहीं से उपलब्ध करवाया जाएगा।   

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static