आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, त्योहारों के चलते दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 06:05 PM (IST)

पिथौरागढ़(यशवंत महर): उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक पूरन सिंह रावत अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के चलते पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को त्योहारों के चलते निर्देश देते हुए कहा कि होली के दिन किसी को भी शोर मचाते और सड़कों पर आते-जाते लोगों को परेशान करने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी। इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि होली के दिन दोपहर 12 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर दूसरे लोगों को रंग डालने की मनाही होगी। पुलिस के द्वारा इसका सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आई जी कुमाऊं का यह भी कहना है कि मंडल के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में इसको लेकर बैठक की गई है। इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति होली के त्योहार की आड़ में अराजकता करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।