रिस्पना-बिंदाल नदियों के दोनों ओर अवैध कब्जा, स्वरुप बिगड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 06:18 PM (IST)

देहरादून: देहरादून की रिस्पना और बिंदाल किसी समय में प्रमुख नदियों में शामिल थी। इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत तो करा लिए गए, लेकिन समय के साथ इन नदियों का स्वरूप बिगड़ता चला गया। 

नदियों के दोनों ओर जमकर अवैध कब्जे हो गए, जिससे इन नदियों की सूरत बिगड़ गई। वर्तमान में दोनों नदियां बेहद खराब स्थिति में हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रिस्पना नदी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं। 

सीएम रिस्पना के उद्गम स्थल से लेकर तमाम मंचों से नदी को पुनर्जीवित करने की बातें कर रहे हैं। इन दोनों नदियों की योजनाओं पर कुल 140 करोड़ का खर्च होना है।