CM तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर हुआ पत्रकारों का टीकाकरण

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 11:28 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण शिविर (कैम्प) आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं।

अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चंदोला की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई। कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को ‘कोवैक्सीन' लगाई गई। राज्य में 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट देखभाल के लिए रखा गया।

यह टीकाकरण पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर किया गया। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडिया कर्मी काफी प्रसन्न नजर आए। सभी ने मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static