कैबिनेट का फैसला- अब पति की संपत्ति में महिलाएं होंगी सह-खातेदार, बेटियों को भी अधिकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:07 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए कहा कि अब पति की संपत्ति में महिलाएं भी सह-खातेदार होंगी।

उत्तराखंड कैबिनेट ने फैसला लेते हुए कहा कि तलाकशुदा और संतानहीन बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया गया है। इतना ही नहीं जरुरत पड़ने पर महिलाओं को आसानी से लोन भी मिल सकेगा। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में आवास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत जिन आवासीय और गैर आवासीय भवनों के नक्शे नहीं हैं, उन्हें राज्य सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (वन टाइम सैटलमेंट) के तहत वैध करवाया जा सकेगा।

बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इसके तहत कैबिनेट ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश भूमि जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन अध्यादेश 2021 को मंजूरी दी है। यह अध्यादेश विधेयक के रूप में विधानसभा में सत्र के दौरान आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static