मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, 22 मुद्दों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सचिवालय में बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 24 मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें से 22 मुद्दों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। 

कैबिनेट की बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर हुई चर्चाः-
#
एमएसएमई योजना के अन्तर्गत ग्रोथ सेंटर योजना का सभी विभागों में होगा शुभारंभ 
# कीड़ा जड़ी दोहन के लिए बनी नीति के लिए लोगों का होगा चयन। इस नीति के लिए सरकार लोगों से फीस लेकर वन पंचायतों में पैसा करेगी खर्च 
# 30 संख्या वाले 11 इंटर कॉलेजों और 10वीं तक के 23 कॉलेजों का किया जाएगा समायोजन 
# सचिवालय के पंचम तल का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम से जाना जाएगा 
# एनएच-74 मामले में 847 करोड़ रुपए की 30 किमी. के हरिद्वार क्षेत्र को एनएचआई में मुफ्त में दिया जाएगा। 
# उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 8 नए पद होंगे सृजित 
# कैबिनेट की बैठक में ऊर्जा विभाग के 2 प्रस्तावों पर लगी मुहर 
# यूपीसीएल में विद्युत सतर्कता सेल के ढांचे में 8 पद किए गए मंजूर 
# 2013 की सोलर नीति में किया गया संशोधन 
# बैठक में पहाड़ों पर 5 एमवी तक के सोलर प्रोजेक्टों पर मंजूरी 
# वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र को भी लीस पॉलिसी में किया जाएगा शामिल 
ऊर्जा की सोलर नीति को एमएसएमई के भी मिलेंगे सारे लाभ 
#  नगर पालिका और नगर निगम एक्ट में संशोधन कर गांवों करो निकायों में किया जाएगा शामल 
#  मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनियों के लिए बनाई गई नीति 
#  2016 की सूचना और प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक नीति को निरस्त कर 2018 की नीति को मिली मंजूरी 
#  बैठक में महिलाकर्मियों की रात्रि ड्यूटी पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया  
#  मलिन बस्ती के लिए बने अध्यदेश को विधानसभा में ले जाने पर बनी सहमति 
# प्रेस क्लब की बार फीस 3 लाख से घटाकर डेढ़ लाख की गई

Nitika