BJP मुख्यालय में आयोजित की गई विधायक दल की अहम बैठक, विधायकों को दिए गए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में विधायकों को लोकसभा चुनावों को लेकर निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार, विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों से कहा गया कि वह पार्टी फंड में अपने वेतन से इच्छानुसार एक राशि चैक के माध्यम से जमा की जाए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुरुआत करते हुए अपने वेतन में से 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि चैक के माध्यम से पार्टी फंड में दी। बैठक में विधायकों को निर्देश दिए गए कि उनको बड़ी और छोटी जनसभाओं वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पार्टी संगठन को अवगत करवाना होगा।

वहीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की परंपरा है कि चुनावों को लेकर विधायक दल की बैठक में कई अहम निर्णय लेते हैं और उसको पूरा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static