गैरसैंण में शीतकालीन सत्र को लेकर आज होगी अहम बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 02:09 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के गैरसैंण में 7 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। गैरसैंण में होने जा रहे सत्र को लेकर बुधवार को अहम बैठक होने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ऊधमसिंह नगर पहुंच गए हैं।

इस सत्र में अनुपूरक बजट सहित कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी। विधानसभा सचिव भी मौके पर तैयारी में जुट गए हैं। इस सत्र में मौसम बहुत बड़ी बाधा बन सकता है। मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया जा रहा है कि इन दिनों वर्षा तथा बर्फबारी हो सकती है।  

शीतकालीन सत्र गैरसैंण में होने पर पहले से ही विपक्ष द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है। इस पर विपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश ने विरोध प्रकट कर कहा था कि सर्दी के मौसम में सत्र में शामिल होने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।