उत्तराखंड में रंग लाई PM मोदी की मुहिम, लिंगानुपात में हुआ सुधार

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 11:26 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में लिंगानुपात में हो रहे सुधार को लेकर महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जाहिर की है। रेखा आर्या ने बताया कि भाजता ने जब उत्तराखंड की सत्ता संभाली थी, उस समय राज्य में लिंगानुपात एक बड़ी समस्या थी।

रेखा आर्य ने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री ने राज्य में बेटियों की संख्या पर चिंता करते हुए एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने राज्य में बेटियों को बचाने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे। रेखा आर्या ने बताया कि घटते लिंगानुपात को लेकर राज्य में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का नतीजा है कि पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे जिलों में भी बेटियों के जन्म दर में सुधार हुआ है।

बाल विकास मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी और एएनएम कर्मियों के द्वारा सर्वेक्षण करवाया गया है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि राज्य में बेटियों के जन्मदर में पहले की तुलना में सुधार हुआ है। रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में लिंगानुपात में सुधार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए अभियान और सरकार की सक्रियता के कारण ही संभव हो पाया है।