अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाटी में मचा हाहाकार, नदी किनारे बना मंदिर पानी में डूबा

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 12:25 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण अलकनंदा घाटी में हाहाकार मचा हुआ है। 

15 फीट ऊंची प्रतिमा डूबने की कगार पर पहुंची 
जानकारी के अनुसार, अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के किनारे बने एक मंदिर में पानी भर गया है। इसी बीच मंदिर के भीतर फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके साथ ही मंदिर के पास बनाई गई 15 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा भी डूबने की कगार पर पहुंच गई है। इसी के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 


भूस्खलन के बाद टिहरी-घनसाली सड़क मार्ग हुआ बंद 
वहीं टिहरी में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के बाद टिहरी-घनसाली सड़क मार्ग बंद हो गया है। बता दें कि नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण नदिया-नाले उफान पर आ गए है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static