उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक खिली धूप, अगले 3 दिन तक मौसम रहेगा साफ, चारधाम यात्रा मार्ग भी सुचारू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 12:52 PM (IST)

देहरादून:  उत्तराखंड में आपदा से मची तबाही के बाद अब लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली है। चारधाम यात्रा मार्ग भी चालू कर दिया गया है। वहीं, भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में नावली के पास बंद मार्ग बुधवार को 14 घंटे बाद खोल दिया गया।

मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, बुधवार से अगले 3 तीन दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। राज्य की मौसम भले साफ हो, लेकिन ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, नीती घाटी के गमशाली और मलारी समेत कई इलाकों में बीते रविवार को इस सीजन की पहली बर्फ गिरी है।

उधर, कुमाऊं में भूस्खलन की वजह से अब भी कई सड़कें बंद हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग ने नैनीताल जिले में रामगढ़, धारी और भीमताल ब्लॉक के 16 ग्रामीण मार्गों को खोल दिया है जबकि 29 ग्रामीण मार्ग अब भी बंद हैं। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में 24, चंपावत में 71, बागेश्वर में एक और अल्मोड़ा जिले में 9 सड़कें अब भी बंद है।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj