उत्तरकाशीः CM रावत ने 200 केवीए का सोलर एनर्जी प्लांट का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 10:46 AM (IST)

 

उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के अन्तर्गत चिन्यालीसौड़ के इन्द्रा टिपरी में 200 किलोवाट (केवीए) क्षमता के सोलर ऊर्जा (एनर्जी) प्लांट का लोकार्पण किया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में स्वरोजगार के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर पहल की है। इसी क्रम में सोलर फार्मिंग की धारणा पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से लोगों को स्वयं के उद्यम प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना में 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन के नवाचारी व हरित तरीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत उत्तरकाशी निवासी युवा उद्यमी आमोद पंवार ने अपने गांव इंद्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के इस सोलर प्लांट को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से सालाना औसतन 3 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, यह बिजली अगले 25 सालों तक यूपीसीएल खरीदेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static