पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दो और पुलों का उद्घाटन, दोनों देशों में और मजबूत होगी मित्रता

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:10 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के अधिकारियों ने शुक्रवार को दो और पुलों का उद्घाटन किया। इस कदम का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाना है।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि इन दो पुलों के उद्घाटन के साथ दोनों देशों के बीच चालू हालत में मौजूद पुलों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है। उन्होंने कहा कि छह पुल पहले से हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक नए पुलों का निर्माण नेपाल ने कराया है। उन्होंने बताया कि ये पुल 125 मीटर लंबे हैं और उन्हें 1.2 करोड़ नेपाली रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

नेपाल के धारलुचा के मुख्य जिला अधिकारी (सीडीओ) ने कहा, ‘‘यह न सिर्फ सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता को भी मजबूत करेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static