एनएच-74 के मुख्य आरोपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस घोटाले में भी उजागर हुआ उनका नाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 06:35 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती है। एनएच-74 के बाद अब एनएच-87 में हुए भूमि मुआवजे घोटाले का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। 

एनएच-87 घोटाले में नैनीताल HC ने मांगा जवाब 
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एनएच-87 में हुए भूमि मुआवजे घोटाले में केंद्र सरकार, एनएच प्राधिकरण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, कुमाऊं कमिश्नर सहित नैनीताल के जिलाधिकारी से शपथ पत्र पेश कर जवाब देने को कहा है। वहीं तत्कालीन एसएलओ डीपी सिंह ने नियमों के खिलाफ जाकर मुआवजा दिया। इसके साथ ही डीपी सिंह ने गांव की जमीन का गलत तरीके से लोगों को मुआवजा देकर भ्रष्टाचार को उजागर किया है। 

कोर्ट में दायर की गई याचिका 
बता दें कि राजेंद्र कुमार सती ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि रामपुर से काठगोदाम तक बनने वाले एनएच-87 के लिए सरकार के द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण करवाया गया। 

Nitika