दीपावली के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 12:17 PM (IST)

देहरादून: दीपावली के शुभ अवसर पर आतंकी या राष्ट्र विरोधी तत्व कोई घटना न कर सकें इसके लिए भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दोनों देशों के बीच आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सीओ अविनाश वर्मा ने सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसबी की 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी ने भी सीमा का निरीक्षण कर एसएसबी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ और तस्करी को देखते हुए एसएसपी को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सीमा पर गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है।

वहीं, सीओ ने टनकपुर और बनबसा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस, एसएसपी और खुफिया तंत्र को निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर जो संदिग्ध लगे उसकी तलाशी लें और पूछताछ करें।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से दोनों देशों की सीमाएं बंद कर दिया गया था। वहीं, करीब डेढ़ साल बाद नेपाल की चार मैत्री बसों का संचालन भारत के लिए फिर से शुरु किया गया है।

 

Content Writer

Ramkesh