उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के प्रति बढ़ रही लोगों की रुचि, 51,92,394 लोगों को लगाया जा चुका टीका

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 12:05 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब लगातार लोगों में टीकाकरण के प्रति रुचि बढ़ रही है। राज्य में शनिवार सायं तक कुल 51,92,394 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी जगदीश चन्द्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 546 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया, जिनमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्गों के 50,417 लोगों का टीककारण किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 40,31,223 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है जबकि 11,61,171 लोगों ने इसकी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है। पांडेय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 17 लाख 15 हजार 588 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से पहली डोज पाने वालों की संख्या 16,73,089 और दूसरी डोज लगवाने वालों की कुल संख्या 42,499 है।

देहरादून के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रीठा मंडी की प्रबन्धक राजकुमारी ने बताया कि उनके यहां अभी तक दोनों आयु वर्गों में कुल 7835 युवाओं एवं बुजर्गों को टीका लगाया जा चुका है। समपर्ण सामाजिक संस्था द्वारा संचालित इस केंद्र के सह प्रभारी अधीर मुखर्जी ने बताया कि उनके संगठन की ओर से लगातार देहरादून के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण के साथ, कोरोना संक्रमितों की सहायता की व्यवस्था की गई है।

Content Writer

Nitika