अल्मोड़ाः आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास हुआ शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 06:12 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। यह युद्धाभ्यास 15 दिनों तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के चौबटिया में 15 दिवसीय भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। सैनिकों के द्वारा गरुड़ मैदान सहित चौबटियां की पहाड़ियों को आतंकवाद से निपटने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास में भारत और अमेरिका के 350-350 सैनिक युद्ध की आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

वहीं युद्ध में आतंकियों से निपटने के लिए बेहतर तरीकों को दोनों देशों की सेना एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं। भारत और अमेरिका की सेनाओं में कुछ हथियार भी अलग-अलग हैं। इस हथियारों को भी दोनों देशों की सेना चलाने का अभ्यास कर रहा है। इसके साथ ही चौबटिया की पहाड़ियों पर एक सप्ताह तक सैनिक आंतकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण भी संयुक्त रुप से लिया जाएगा। 

बता दें कि भारत और अमेरिका चौथी बार यह संयुक्त अभियान कर रहे हैं जबकि रानीखेत के चौबटिया में तीसरी बार दोनों सेनाएं मिलकर युद्धाभ्यास कर रही हैं।  

Nitika