निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, सील किया भारत-नेपाल बॉर्डर

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:23 PM (IST)

चम्पावतः उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। नेपाल बॉर्डर से अक्सर असामाजिक गतिविधियों के संचालित होने का खतरा रहता है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। 

बता दें कि, चम्पावत में दो नगर पालिका और दो नगर पंचायत के साथ 34 वार्डों में चुनाव कराए जाने हैं, जिस कारण जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने जिले के सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया है। इस दौरान बॉर्डर चैक पोस्टों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। 
 

Deepika Rajput