लोकसभा चुनावः 48 घंटों तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 06:14 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने नेपाल सीमा पर बने बॉर्डर को 48 घंटों के लिए सील क दिया जाएगा।

टनकपुर के सीओ नरेश चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के सफल सम्पादन और बॉर्डर से आतंकी गतिविधियों, कानून और शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनबसा और टनकपुर में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा।

वहीं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा बल और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि 9 अप्रैल की रात 12 बजे से लेकर मतदान के दिन 11 अप्रैल की रात 12 बजे तक बॉर्डर सील रहेगा।

Nitika