लोकसभा चुनावः प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, 68 घंटों तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 04:46 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते यह भी निर्णय लिया गया कि 9 अप्रैल से 68 घंटों के लिए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल के अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में लोकसभा चुनावों के चलते भारत-नेपाल सीमा को सील करने पर सहमति बनी। इसी के अन्तर्गत 9 अप्रैल की रात 12 बजे से चुनाव संपन्न होने के बाद 11 अप्रैल की रात 8 बजे तक सीमा पूरी तरह से सील रहेगी। इसके साथ ही पूर्णागिरि के दर्शनार्थियों को भी दोनों देशों के बीच आवागमन नहीं करने दिया जाएगा।

वहीं विदेशी पर्यटकों के आवागमन पर रोक नहीं रहेगी। इसके साथ ही गंभीर बीमारी आदि होने पर आईडी कार्ड दिखाकर सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा गेट खोल दिया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही 11 अप्रैल को जिले की सीमा पर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहेगी।


 

Nitika