पिथौरागढ़ः कालापानी क्षेत्र को लेकर नेपाल के PM ने दिया ये बयान, CM रावत ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:19 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के कालापानी क्षेत्र को लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद बढ़ गया है। इसको लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने बड़ा बयान दिया है। वहीं इस बयान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री ने कालापानी से भारतीय सैनिकों को हटाने को लेकर बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काला पानी पर भारत में अतिक्रमण किया है। काला पानी से भारतीय सेना को हटाया जाएगा। वहीं केपी ओली के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नेपाल की कार्य संस्कृति इस तरह की नहीं है कि वह इस तरीके की बात करें। भारत और नेपाल मित्र रास्ते हैं और अगर कोई मामला है तो उसे बातचीत से निपटाया जा सकता है।

बता दें कि सीएम रावत ने कहा कि जिस तरह नेपाल के द्वारा बात कही जा रही है, वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि वह साफ करना चाहते हैं कि जो भारत का हिस्सा है वह भारत का ही रहेगा।

Nitika