महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों को लेकर गंभीर नहीं सरकार: इंदिरा हृदयेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 02:32 PM (IST)

हल्द्वानीः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने राज्य में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। पौड़ी में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सरकार कोई कड़ा कानून भी नहीं बना पा रही है।

इंदिरा ने कहा कि पौड़ी में हुई घटना से साबित हो गया है कि राज्य की बेटियां आज भी सुरक्षित नहीं हैं। महिला सशक्तिकरण की बातें और 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' सिर्फ नारा बनकर रह गया है। उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से काम करने की जरूरत है, जिस पर विपक्ष पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है। 

बता दें कि, पौड़ी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसको आग लगा दी थी। इसके बाद इलाज के क्रम में 7 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ छात्रा ने शनिवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

Deepika Rajput