इंदिरा हृदयेश ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, इससे जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 03:20 PM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ और विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश ने सोमवार को संसद में पेश केंद्र सरकार के वार्षिक बजट को निराशाजनक बताया है।

इंदिरा हृदयेश ने संवाददाताओं से बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन केंद्र सरकार ने निराशाजनक बजट पेश किया है, जिससे सभी लोग निराश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में केवल उन्हीं को लाभ पहुंचाया गया है, जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में लोगों को परेशानी हुई थी। लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार का बजट जनता के हितों में होगा लेकिन पूर्ण रूप से निराशाजनक बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी उत्तराखंड का बजट केंद्र सरकार के आधार पर ही पेश करेगी और वह भी निराशाजनक होगा।
 

Nitika