उत्तराखंड की पहाड़ियों पर भारत-कजाकिस्तान का सैन्य अभ्यास शुरू, 120 सैनिक ले रहे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 06:17 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार से भारत और कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हो गया। इस सैन्य अभ्यास को कजिन्द नाम दिया गया है।

मध्य कमान के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के बीच चौथे संस्करण के तहत शुरु हुआ सैन्य अभ्यास 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस सैन्य अभ्यास का मकसद जंगलों और पहाड़ी इलाकों में काउन्टर इंसरजेंसी एवं काउन्टर टेररिज्म ऑपरेशनों में सैनिकों को संयुक्त रुप से प्रशिक्षण देना है। संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने के साथ ही भारत तथा कजाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में मददगार सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि सैन्य अभ्यास के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन एवं अभ्यास आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दोनों देशों की सेनाएं, विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों और आतंकवाद विरोधी जबावी कार्रवाई के अनुभवों को साझा करेंगी। संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम देने के साथ-साथ ड्रिल का प्रदर्शन भी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static