चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम में भक्तों का लगा तांता, अब तक 4 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 04:17 PM (IST)

देहरादून: केदारनाथ धाम में इस साल भक्तों का तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है। यात्री गर्भ गृह की परिक्रमा कर बाबा केदार के करीब से दर्शन कर आशीर्वाद ले रहें है। हालांकि, दिवाली के बाद 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। 

वहीं देवस्थानम बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 4 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदारनाथ का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया है। इनमें से 2 लाख यात्री ऐसे हैं, जो बाबा के दर्शन के लिए अकेले गए हुए है। वहीं 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। 

बता दें कि देश में कोरोना महामारी की वजह से चारधाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद तीर्थयात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। फिलहाल देर से यात्रा शुरू होने के बाद भी यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static