भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से मासूम की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक तरफ भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से बद्रीनाथ हाईवे फिर से बंद हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। इतना ही नहीं थल मुनस्यारी मार्ग पर दरारें पड़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना अल्मोड़ा जिले की है, जहां पर शनिवार को जौरासी के सोगड़ा गांव में बच्चा अपनी मां के साथ अपने ननिहाल आया था। वहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इसी बीच चट्टान से गिरे पत्थरों की चपेट में मासूम आ गया। ग्रामीणों ने मलबे में दबे शव को बाहर निकाला। वहीं भूस्खलन होने से लामबगड़ में बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया। लामबगड़ के स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर बद्रीनाथ धाम में व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि भारी बारिश से पिथौरागढ़ तवाघाट हाईवे कालिका के पास बह गया है। लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया। पिथौरागढ़ जिले के थल-मुनस्यारी मार्ग पर लंबी दरारें पड़ चुकी हैं। यह मार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। चंपावत में मूसलाधार बारिश से एक पुल बह गया है। इससे खेतों को नुकसान हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static