फिल्म ‘अर्द्धसत्य'' से प्रेरित होकर पुलिस सेवा में जाने का किया फैसलाः अनिल रतूड़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि फिल्म निर्देशक गोविंद निहलानी की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'अर्द्धसत्य' से प्रेरित होकर उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का फैसला किया।

पुलिस महानिदेशक ने अपनी सेवानिवृत्ति पर दी गई भव्य विदाई परेड में कहा, ‘‘फिल्म में अभिनेता ओमपुरी द्वारा निभाई गई पुलिस उपनिरीक्षक अनंत वेलणकर की भूमिका ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने पुलिस सेवा में जाना अपना लक्ष्य बना लिया।'' वर्ष 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रतूड़ी ने राज्य पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए लॉकडाउन लागू करने के साथ ही जनता की सेवा करने में उनकी भूमिका शानदार रही।

वहीं अनिल रतूड़ी ने अपनी पत्नी एवं प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भी विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से ही वह अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static