CM रावत का निर्देश- रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की बिड प्रक्रिया की जाए पूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 06:27 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की नगर निगम क्षेत्र में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाने के लिए आगामी 5 सितंबर तक बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा कि इसके बाद देहरादून एवं उधमसिंह नगर में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाए जाएंगे। उन्होंने पॉलिसी के हिसाब से ऊर्जा विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनाई गई थी, लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के माध्यम से प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

बता दें कि बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर रुड़की गौरव गोयल, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव शैलेश बगोली, एसए मुरूगेशन, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, नगर आयुक्त रुड़की नुपुर वर्मा उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static