CM रावत का निर्देश- पत्रावली निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब पर करें कठोर कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य सचिवालय के अनुभागों में पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब के लिए उत्तरदायी कार्मिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में मात्र स्थानान्तरण किया जाना ही काफी नहीं है। सचिवालय में पत्रावलियों का निस्तारण समय पर समयबद्धता के साथ हो, इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण, सिंचाई, आवास, खनन, आबकारी एवं पेयजल अनुभागों में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक कार्यरत कार्मिकों को एक सप्ताह के अन्दर स्थानान्तरित करने के निर्देश सचिव सचिवालय प्रशासन को दिए।

वहीं सीएम रावत ने निर्देश दिए हैं कि अनुभाग स्तर से पत्रावलियां निर्धारित प्रक्रिया के तहत उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत की जाए, किन्तु वापसी में पत्रावली को उच्च स्तर से सीधे सेक्शन को सन्दर्भित कर दिया जाए। इससे समय की बचत तथा आदेशों के क्रियान्वयन में शीघ्रता होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static