राज्यपाल का निर्देश- SC बाहुल्य गांवों में विकसित करें स्वावलंबी अर्थव्यवस्था

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:24 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) बाहुल्य ग्रामों में स्वावलम्बी अर्थव्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में त्वरित विकास हेतु कृषि एवं स्वरोजगार आधारित आर्थिक गतिविधियों की संभावनाओं का सर्वेक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन गांवों में बहुलता से पैदा होने वाले कृषि उत्पादों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि बकरी पालन, दूध उत्पादन व छोटे उद्यमों जैसे आर्थिक लाभ के कार्यों हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाए।

Edited By

Ramanjot