उत्तरकाशीः आपदा प्रभावितों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए गए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 04:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने उत्तरकाशी जिले में तहसील मोरी के अन्तर्गत आराकोट और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश और आपदा से प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक प्रभावित गांव में राहत और बचाव टीम तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।

राज्य के आपातकालीन परिचालन केन्द्र में आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके लिए टेंट, गैस सिलेंडर, बर्तन, रसोईया आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

सचिव ने प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल, लाईफ सपोर्ट दवाईयां और अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी न होने दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static