राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का निर्देश- कोरोना केयर सेंटरों में मरीजों को मिले पर्याप्त सुविधाएं

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 06:43 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एम्स, ऋषिकेश के निदेशक तथा जिलाधिकारी देहरादून से फोन पर बात कर कोरोना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने जनपद के कोरोना केयर सेंटरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं तथा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक ने बताया कि संस्थान में सभी आईसीयू बेड भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के साथ-साथ यहाँ सीमावर्ती प्रदेश के जनपदों से भी मरीज आ रहे हैं। एम्स में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है तथा वर्तमान मांग के सापेक्ष पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से जुड़ी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static