देहरादून पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जयदीप रावत, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:22 PM (IST)
पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी राठ क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जयदीप रावत मंगलवार को राजधानी देहरादून पहुंचे, जहां उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही आगामी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने से पहले जयदीप रावत को क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा जयदीप रावत को सरकार के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया।

बता दें मुक्केबाज जयदीप रावत खेलो इंडिया प्रतियोगिता में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वहीं पूर्व में सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत को पदक दिला चुके हैं। जयदीप रावत वर्तमान में पुणे की टीम से खेलते हैं।

