आज से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की होगी शुरुआत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तैयार

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 11:57 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार रविवार से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आरंभ होने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा। 

अफगानिस्तान के कप्तान ने की देहरादून की प्रशंसा 
जानकारी के अनुसार, तीन t-20 मैचों की सीरीज 3 जून से शुरू होने जा रही है। पहली बार देहरादून में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। इसको लेकर कर दोनों ही टीमों के कप्तानों ने बताया कि वह मैच को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने देहरादून की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का इंटरनेशनल स्टेडियम  बहुत खूबसूरत है। उनका कहना है कि यहां की वादियां अफगानिस्तान की वादियों के समान है। उन्हें यहां आकर अफगानिस्तान की याद नहीं आती।

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा- देहरादून में पहला मैच खेलना बड़ा दिलचस्प 
वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि देहरादून के इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला मैच खेलना उनके लिए बड़ा दिलचस्प है। शाकिब अल हसन ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम बेहतर है लेकिन उनकी टीम में राशिद और नवी जैसे खिलाड़ी मजबूत पिलर की तरह हैं। 

Nitika