उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 04:14 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता (एमटीबी) का आगाज हो गया है। साइकिल रैली शुक्रवार को नैनीताल से शुरू हुई और अल्मोड़ा पहुंची।

इस प्रतियोगिता में कुुल 87 प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें 13 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी हैं। प्रतियोगिता में 12 महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। इनमें 3 भारतीय महिला हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों में इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर और थाइलैंड के शामिल हैं। 564 किमी का पवर्तीय रास्ता तय कर प्रतियोगी अंतिम दिन 25 अप्रैल को मंसूरी पहुंचेंगे। प्रतियोगिता का विधिवत समापन 26 अप्रैल को देहरादून में होगा। इस मौके पर विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि प्रतियोगी पहले दिन अल्मोड़ा पहुंचे हैं। प्रतियोगियों का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगी शनिवार को कौसानी पहुंचेंगे। उसके अगले चरण में रूद्रप्रयाग, नई टिहरी, चिन्यालीसौड़ होते हुए अंतिम दिन मंसूरी पहुंचेंगे। 

Deepika Rajput