भराड़ीसैंण में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय संसदीय शोध भाषा संस्थानः विधानसभा अध्यक्ष

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 02:19 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के चमोली जिले के भराड़ीसैंण में 20 मार्च से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक विधायकों की तरफ से 315 प्रश्न आ चुके हैं। इसके साथ-साथ ओर प्रश्नों का सिलसिला अभी तक जारी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भराड़ीसैंण भवन की सुंदरता को देखते हुए सरकार जल्द ही भराड़ीसैंण में अंतरराष्ट्रीय संसदीय शोध भाषा संस्थान खोलने जा रही है। इस संस्थान के खुलने से खाली समय में भराड़ीसैंण भवन का सदुपयोग हो पाएगा।