13 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट का होगा आयोजन, पर्यटन सचिव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 01:53 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन करने जा रही है। इसी के चलते पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेवल मार्ट का आयोजन 13 से 15 फरवरी के बीच किया जा रहा है, जिसमें लगभग 18 देशों के 250 लोग शामिल होंगे। इसके आयोजन के लिए 85 लोगों की सहमति मिल चुकी है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल्स एजेंसियों, मीडिया बायर और सेलर से अपने स्तर पर बातचीत कर उन्हें आमंत्रण दिया जा रहा है।

वहीं इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लोग पहुंचेंगे और उन्हें उत्तराखंड से रुबरु होने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस आयोजन से उत्तराखंड में निश्चित तौर पर टूरिज्म को नई दिशा मिलेगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा को भी बल मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static