उत्तराखंडः यूपी ATS ने की ISI एजेंट की गिरफ्तारी, पाकिस्तानी मोबाइल भी बरामद

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 03:02 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक(एटीएस) असीम अरुण ने बताया कि 3 मई 2017 को यूपी एटीएस द्वारा मिलिट्री इंटेलिजेंस के सहयोग से फैजाबाद निवासी आफताब को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उससे हुई पूछताछ और विवेचना के बाद कुछ और आईएसआई एजेन्ट एटीएस के रडार पर आए। इस मामले की रिपोर्ट गोमतीनगर थाने में दर्ज की गई थी। उन्होने बताया कि मामले की विवेचना के बाद एटीएस की एक टीम अपर पुलिस अधीक्षक(एटीएस) राजेश साहनी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ गई थी।

उत्तराखंड पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने 22 मई को पिथौरागढ़ निवासी रमेश सिंह से पूछताछ की गई। उसके घर की तलाशी ली गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने बाद उसने पूछताछ में टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारिया दी। 

Nitika