बजट सत्रः छठे दिन सदन में छाया रहा जिला विकास प्राधिकरण का मुद्दा, कार्यवाही स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 05:25 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। इस दौरान सदन में जिला विकास प्राधिकरण का मुद्दा छाया रहा।

जानकारी के अनुसार, सदन में छठे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के द्वारा जिला विकास प्राधिकरण के मुद्दे को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का घेराव किया गया। इसके बाद शहरी विकास मंत्री के द्वारा इस मामले में विधानसभा समिति के गठन की मांग की गई। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा इस मांग पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विधानसभा समिति बनाने की घोषणा भी की।

बता दें कि सदन में प्रश्नकाल के दौरान कूड़े के निस्तारण का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर मदन कौशिक ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी के बाद सभी ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static