लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया जलविद्युत परियोजनाओं पर रोक का मुद्दा

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गुरुवार को जलविद्युत परियोजनाओं पर रोक का मुद्दा उठाया।

जानकारी के अनुसार, अजय भट्ट ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि किसी गलतफहमी के कारण राज्य की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं पर 362 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं और 48,000 करोड़ रुपए का और निवेश होना है।

वहीं अजय भट्ट ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर इनसे 896 करोड़ इकाई बिजली पैदा होगी। अतिरिक्त बिजली की बिक्री राज्य की आमदनी का प्रमुख स्रोत है। इन परियोजनाओं के लंबित होने से राज्य को बिजली के साथ ही राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही 5,200 लोगों को संभावित रोजगार का भी नुकसान हो रहा है।

बता दें कि भाजपा सांसद ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और केंद्र सरकार से इन परियोजनाओं पर से रोक हटाने और निर्माण कार्य अविलंब शुरू करवाने की मांग की।

Nitika